श्रीपतिधाम नन्दनवन की स्थापना का उद्देश्य :
श्रीपतिधाम नन्दनवन की स्थापना का उद्देश्य :

अपने ऋषि महर्षि सन्त एवं अपने शास्त्रों ने एक महान् उद्देश्य प्रस्तुत किया है- "सर्वे भवन्तु सुखिनः" सभी सुखी होंगे तो हम भी सुखी हो जायँगे सब के सुख के लिए प्रयास करना परमार्थ है। सब को सुखी करना अपने हाथ की बात नहीं है परन्तु फिर भी यह पवित्र भाव अपने जीवन का उद्देश्य बन जाए तो व्यक्ति जो कुछ भी करेगा वह सब उसकी निष्काम- सेवा,उपासना ही होगी। उपरोक्त भावों से भावित होकर समाज सेवा के पवित्र कार्य का बीड़ा उठाया है। बहुत विशाल समाज है प्रदेश व देश के अनेक भागों में फैला हुआ है। समाज के सेवा परायण लोग अपने-अपने क्षेत्रों में अपनी-अपनी सामर्थ्य के अनुसार समाज सेवा का कार्य कर रहे हैं।परंतु जैसी सफलता मिलनी चाहिए वैसी सफलता नहीं मिल रही है।समाज में सेवा कार्यो की सफलता प्राप्ति के लिए श्रीपतिधाम की स्थापना की गई है। श्रीपतिधाम को केंद्र बनाकर बिखरे हुए समाज को एक स्थान पर संगठित करना, संगठित समाज को भारतीय सनातन-संस्कारों से ओत-प्रोत करके उन्नति के शिखर पर ले जाना। समाज में आने वाली भावी पीढ़ी को संस्कारों से युक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए आवासीय विद्यालयों की स्थापना करना,समाज के युवाओं को संस्कारों से सम्पन्न करने के लिए समय-समय पर संस्कार शिविर लगाने,समाज में व्यसन मुक्ति का अभियान चलाना आदि। भारतीय सनातन संस्कारों से युक्त, व्यसन मुक्त,सुशिक्षा से सम्पन्न समाज को उन्नति के पथ पर ले जाने का सफलतम् प्रयास करना।आप महानुभावों से आव्हान पूर्व विनम्र निवेदन करता हूँ कि आप समाज के इस महान कार्य में तन-मन व धन से सहयोग कर महान् पुण्य के भागी बनें।

सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः।
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मां कश्चिद् दुःखभाग्भवेत्।।

हमारा लक्ष्य :

भारतीय सनातन संस्कृति के संस्कारों से सुसम्पन्न,संस्कार युक्त शिक्षा से सुसज्जित, सम्पूर्ण दुर्व्यसनों से मुक्त, दया, करुणा, परोपकार के भावों से भावित समाज को आध्यात्मिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक केन्द्र पर संगठित करके उन्नति के पथ पर ले जाना।

Blog